India vs South Africa, 2nd Test : Mayank Agarwal Praises Skipper Virat Kohli's Knock|वनइंडिया हिंदी

2019-10-12 333

Indian skipper Virat Kohli scored his double hundred . It is Kohli's best-ever Test score of 254 not out and his 225-run stand with Ravindra Jadeja (91) in only 39.1 overs formed the cornerstone of India's mammoth 601 for five declared. After stumps on Day 2, Mayank lauds, "Definitely, it has put us in the driver's seat and it's not just the amount of runs but at what pace those runs have come has made the huge difference.

मयंक अग्रवाल ने कप्तान विराट कोहली की खुलकर तारीफ़ की है. गौरतलब है कि विराट कोहली ने पुणे टेस्ट की पहली पारी में नाबाद 254 रन बनाए थे. मयंक ने दूसरे दिन के खेल खत्म होने के बाद कहा, ''दोहरे शतक ने टीम को अतिरिक्त डेढ़ सत्र दे दिया है जो हमारे लिये काफी अहम होगा. विराट और (रविंद्र) जडेजा के बीच साझेदारी शानदार रही जो लगभग रन प्रति गेंद (230 गेंद में 225 रन) थी. अगर आप मैच जीतने की कोशिश कर रहे हो तो आपको 20 विकेट चटकाने के लिये समय चाहिए होता है.